रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध आस्था के सबसे पवित्र और उच्च हिमालय की गोद में विराजमान श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में निरन्तर अत्यधिक संख्या में श्रद्वालुओं का आना जाना हो रहा है।अब तक के ऑंकडों के अनुसार कुल 973971श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इनमे से अधिकांश श्रद्धालु तो भक्ति एवं श्रद्धा के भाव से यहां पहुंच रहे हैं,परन्तु कुछ हुड़दंग मचाने के उद्देश्य से भी यहॉं पहुंच रहे हैं।ऐसे हुड़दंगियों से निपटने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस तैयार है।
सोनप्रयाग में ऐसे ही हुड़दंगी किस्म के 06 युवक सोनप्रयाग के निकट बह रही सोन नदी के बीच में जाकर अर्द्ध नग्न अवस्था में बैठकर बीयर व शराब का सेवन कर रहे थे,और खूब हो हल्ला मचा रहे थे।जिससे उतराखंड देवभूमि की पवित्र मर्यादा को भी धूमिल किया जा रहा है।
कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने वहॉं पर पहुंचकर इनको इनकी मर्यादा सिखाते हुए चालानी कार्यवाही कर भारी भरकम जुर्माना वसूला गया,इनके द्वारा अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी गयी,परन्तु इनकी इस प्रकार की हरकतें शायद माफी लायक भी नहीं थी।इनके द्वारा बताया गया कि ये केदारनाथ धाम दर्शन करने के बाद वापस आने के बाद यह गलती कर बैठे।इनको तुरन्त सोनप्रयाग क्षेत्र से वापस भेजा गया।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस इस प्रकार के अमर्यार्दित आचरण करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपट रही है।












