रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत तीन और नई सड़कों की राज्य योजना से स्वीकृति मिलने से सड़क से वंचित ग्रामीणों में खुशी नजर आई। वहीं विधायक भरत चौधरी ने 1.85 करोड़ से बनने वाली इन सड़कों का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास कर शुभारंभ किया।
रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राज्य योजना के तहत तीन सडकें, जिनमें अगस्तमुनि विकासखंड के बच्छणस्यू क्षेत्र में खांखरा बरसुडी मोटर मार्ग से राजकीय इंटर कालेज बरसुडी तक 2 किमी 70 लाख की लागत से बनेगी।

वही जखोली विकासखंड के दरमोला भरदार क्षेत्र में कालापहाड.भेट.थापला.ख्वीडा तक 2 किमी 74.74 लाख के साथ ही ग्राम पंचायत मयाली के लिए थापला नामक तोक से उच्च माध्यमिक विद्यालय मयाली होते हुए मयाली गाँव तक 1.37 किमी 40 लाख की लागत से बनेगी। इन क्षेत्रों में सडक न होने के कारण क्षेत्र की जनता को 2 से 3 किमी पैदल आवाजाही करनी पडती थी। जिससे जनता को बडी समस्याओ का सामना करना पड़ता था।लम्बे समय से क्षेत्र की जनता सडक की मांग कर रही थी।
वही सडक स्वीकृति मिलने के साथ ही शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा ढोल नगाडों व फूल मालाओं के साथ विधायक भरत चौधरी का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
सडक शिलान्यास के अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा की लम्बे समय से जनता की मांग थीएऔर उसको पूरा किया गया है। उन्होने कहा की पौने पांच साल के कार्यकाल में हर गाँव सडक मार्ग से जुडे इसके लिए शीर्ष प्राथमिकता के साथ निरन्तर कार्य किया और आज उसका परिणाम धरातल पर देखने को मिल रहा है। इन पौने पांच सालों मे 60 से अधिक सडकें स्वीकृत हुई और जो गाँव सडक से वंचित थे उनको सडक से जोड़ने का कार्य किया और भी कार्य जारी है।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ। शिक्षा, सडक, संचार, स्वास्थ्य पेयजल सभी क्षेत्रों में इन पौने पांच सालों में कार्य हुए है।आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता विकास कार्यों के मुल्यांकन के आधार पर भारतीय जनता पार्टी को वोट करेगी। और प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।
सड़क शुभारम्भ के अवसर पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि राज्य गठन के इन 22 सालो मे सबसे ज्यादा गाँवो तक सड़क पहुचाने में विधायक चौधरी सफल रहे, आज सबसे पहली जरूरत भी हर गाँव को सड़क की ही होती है सड़क होने से जनता के अन्य जरूरी कार्य भी आसानी से हो जाते है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला पंचायत सदस्य भारतभूषण भट्ट, मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, सुरेन्द्र जोशी, भूपेन्द्र भंडारी कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, ग्राम प्रधान शंत कुमार, प्रधान पूजा काला सहित अन्य जनप्रतिनिगण व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।












