रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : जनपद के प्रमुख ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ में मलवा आने से सुबह से सड़क बंद होने के कारण दोनों तरफ से भारी संख्या मेें गााड़ीयों की कतारे फंसी रही, इस दौरान जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार भी अपनी टीम के साथ सुबह से मौके पर मौजूद रहे।
सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से घंटो जाम में फंसे लोगों को जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने खुद गाड़ीयों में जाकर यात्रियों को बिस्कुट,कोड ड्रिंक,पानी की बोतले बांटी और पल पल कार्य की मॉनेटरिंग करते रहे,आखिर कार कड़ी मस्कत के बाद सड़को को खोल दिया गया।











