रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखण्ड में किसी भी प्रकार की समस्या से घिरे व्यक्ति तक पहुंचते हुए उसकी समस्या का यथोचित समाधान किये जाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय के स्तर से उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों में हाइवे पेट्रोल वाहन स्कार्पियो उपलब्ध करायी गयी है।
जनपद रुद्रप्रयाग में भी हंस फाउण्डेशन के सौजन्य से प्राप्त इन तीन हाईवे पेट्रोल वाहनों का आज पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हाईवे पेट्रोल वाहन आवश्यक साजो सामानएवायरलेस उपकरण एवं पुलिस कार्मिकों की नियुक्ति किये जाने के साथ ही जनपद के विभिन्न कार्यक्षेत्रों हेतु रवाना कर दिये गये। जनपद रुद्रप्रयाग के अन्दर इन सभी वाहनों को अलग.अलग 03 रूट निर्धारित किये गये हैं।
जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए हाईवे पेट्रोल कार.1 को सिरोबगड़ से नगरासू कमेड़ा तक, हाईवे पेट्रोल कार.2 रुद्रप्रयाग संगम से काकड़ागाड़ कुण्ड तक, हाईवे पेट्रोल कार 3 कुण्ड से गौरीकुण्ड व कुण्ड से ऊखीमठ मनसूना तक के क्षेत्र का कार्यक्षेत्र कवर करेगी।
मुख्यतः इन कारों में नियुक्त किये गये पुलिस बल का दायित्व मुख्यतः डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली कॉल्स को ग्रहण कर तत्काल रिस्पांस करना, अन्य त्वरित सूचनायें जो जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से किसी सड़क दुर्घटना या आपदा अथवा शान्ति एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्धित हों पर तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाना रहेगा।
इनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही विषयक आदेश पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा लिखित में भी जारी कर दिये गये हैं।
इन वाहनों में नियुक्त स्टाफ एवं उनके दायित्वों के सन्दर्भ में इनको भली.भांति ब्रीफ कर लिया गया है। इसमें दिन एवं रात्रि के 12.12 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से कार्मिकों की तैनाती कर दी गयी है।
आज से यह सभी वाहन 24×7 के हिसाब से उनको निर्धारित किये गये हाईवे मार्ग पर पेट्रोलिंग करते हुए सूचना प्राप्त होने पर रिस्पांस करेंगे।
अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स/यातायात जनपद रुद्रप्रयाग सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षु विमल रावत, प्रतिसार निरीक्षक गणेश बण्डवाल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल, वाचक पुलिस अधीक्षक, सुबोध कुमार ममगाईं, उपनिरीक्षक परिवहन नरेश लाल, प्रभारी आशुलिपिक/मीडिया सैल नरेन्द्र सिंह सहित पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग का स्टाफ उपस्थित रहा।
वाइट. आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग।