रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने आगामी त्योहार ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने के परिपेक्ष्य में कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से उक्त त्योहार को शान्ति सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने के बारे में अवगत कराया गया।कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अफवाहों से बचने के साथ ही सभी से पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।