रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर स्थित क्रौंच पर्वत चोटी पर विराजमान कार्तिक स्वामी मन्दिर प्रांगण मे आज कल 11दिवसीय धार्मिक महायज्ञ कथा व ज्ञान यज्ञ अनुष्ठान चल रहा है,वहीं आज दसवें दिन पुरुषो द्वारा 101 भव्य जल कलशो में लाये जल से कुमार कार्तिकेय स्वामी का जलाभिषेक किया गया,इस दौरान हजारों की संख्या में दूर दूर से आये भक्तो के जयकारों से धाम गूंज उठा।वहीं कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने कहा कि आज कार्तिकेय स्वामी मंदिर में दिव्य ओर भव्य जल कलश यात्रा का सफल आयोजन हुआ,हजारों की संख्या में भक्त आशीर्वाद लेने पहुँचे,उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया। वहीं मन्दिर समिति के अध्यक्ष शत्रुधन नेगी एंव समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन एंव पुलिस विभाग से उचित सहयोग ना मिलने पर सख्त नाराजगी जताई। कहा कि हमने सभी संबंधित अधिकारीयों को इस आयोजन में सहयोग के लिए पहले ही पत्र दिया था,मगर आज यहाँ कोई भी मौजूद नहीं रहे।
कथा वाचक द्वारा सकंद पुराण महा कथा ज्ञान का वर्णन करते हुए लोगों को सत्य एंव सनातन धर्म का ज्ञान दिया,उन्होंने कहा इस आयोजन का मुख्य उदेश्य विश्व कल्याण,सुख शांति के लिए किया जाता है। इस अवसर पर महिलाओ द्वारा कीर्तन -भजन के साथ साथ धार्मिक गीतों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गई। वहीं इस 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का कल 15 जून को पूर्णाहुति हवन ओर प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,कर्नल डीएस बर्त्वाल,अर्जुन नेगी,बलराम नेगी,सचिव,चन्द्र सिंह नेगी,कोषाध्यक्ष, सुरजी नेगी,लक्ष्मण नेगी कार्यकरणी सदस्य,राजेश्वरी देवी,भावना नेगी,सहित हजारों की संख्या में चमोली रुद्रप्रयाग से आये भक्त मौजूद रहे।