रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम यात्रा में देश के अलग अलग प्रांतों से बडी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए धाम पहुंच रहे हैं,इस दौरान कई बुजुर्ग,बच्चे अपने परिवार जनों से बिछड़े जा रहे है, तोकुछ लोगों के मोबाइल,बैग आदि सामान भी गुम हो रहे हैं। वहीं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत द्वारा केदारनाथ में भी स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया है,जो लगातार श्रद्धालुओं को अपनो से मिलाने,उनके खोये फोन वापस दिलाने सहित अन्य जरूरी सामान ढूंढकर वापस दिलाने के लिए “ऑपरेशन मुस्कान” के माध्यम से सराहनीय कार्य कर रही है।
केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी राजेश एवं जनपद ऊधम सिंह नगर से ड्यूटी पर आये आरक्षी मोहन सिंह बोहरा व सर्विलांस सेल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में नियुक्त आरक्षी राकेश रावत इस स्पेशल टीम का हिस्सा हैं,विशेषकर ऐसे मामलों में जहॉं श्रद्धालु के खोये हुए फोन आसानी से नहीं मिल पाते।ऐसे में केदारनाथ में नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा ऐसे श्रद्धालु जिनका फोन खो जाता है,उनसे फोन की बुनियादी जानकारी व उनका मोबाइल नम्बर मांगकर आवश्यक विवरण सर्विलांस सेल में नियुक्त आरक्षी को उपलब्ध कराया जाता है,जिनके द्वारा फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन इत्यादि पता कर,केदारनाथ में नियुक्त टीम से जानकारी साझा की जाती है।जिनके द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति से सम्पर्क स्थापित कर फोन वापस लेकर श्रद्धालुओं के सुपुर्द किया जा रहा है।कुछ मामलों में इस प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ रहा है,अधिकांश मामलों में खोये हुए फोन तक पुलिस आसानी से पहुंच जाती है,और उनके द्वारा फोन को श्रद्धालुओं के सुपुर्द किया जा रहा है।श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस बलों की जमकर सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया जा रहा है।