रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्याम लाल द्वारा, यातायात नियमों का पालन किए जाने विषयक अपनी भाषा गढ़वाली में आम जनता से अपील की।
गढ़वाली भाषा मां
यातायात नियमो का अवश्य पालन करे’………
हमें खुद जिम्मेवार नागरिक बनकर दिखाना होगा, तभी हम दूसरों को भी सही अनुशासन, नियमों के पालन करने की शिक्षा दे सकेंगे, आओ मिलकर हम सब अपनी सुरक्षा के साथ.साथ दूसरों की भी सुरक्षा करने की प्रतिज्ञा लें।
’ हमेशा हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाये👍
’ चलते वाहन में मोबाइल फोन पर बाते ना करें👍
’ हमेशा सीट बेल्ट का स्तेमाल करें👍
’ तेज गति से वाहन ना चलायें, आपके अपने भी आपकी कुशल मंगल घर वापसी का इंतजार करते है👍
’ गलती ना करे जिससे दूसरो को बोलने टोकने का मौका ना मिल सके👍










