रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की रक्षा के लोक पर्व हरेला, वृहद पौधा रोपण व उत्साह से मनाया गया।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आज 16 जुलाई 2022 को उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस कार्मिकों एवं उपवा के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पुलिस लाइन परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गये।
वही पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना/चौकियों, पुलिस कार्यालय परिसर, फायर स्टेशन परिसर, पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों द्वारा फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर चौकी केदारनाथ पुलिस द्वारा श्री केदारनाथ घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में ब्रह्मकमल का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।