रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखण्ड राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की तिथि 8 जनवरी 2022 से 09 फरवरी 2022 तक यानि एक माह की अवधि में जनपद पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत निम्नानुसार कार्यवाही की गई है-

👍आबकारी अधिनियम के तहत कुल 22 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 236 बोतल 253 अद्दे हाफ तथा 957 पव्वे क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब, 15 लीटर कच्ची तथा 48 बीयर बरामद की गयी है।
👍एनडीपीएस अधिनियम के तहत 01 अभियोग पंजीकृत है, 436 ग्राम चरस की बरामदगी की गयी है
👍107/116 सीआरपीसी के तहत 131 केस में 473 व्यक्तियों के चालान किये गये हैं, जिनमें से अब तक 316 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है।
👍110 जीसीआरपीसी के तहत 10 मामलों में 10 व्यक्तियों का चालान किया गया है, जिनमें से अब तक 04 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है।
👍गुण्डा अधिनियम के तहत 6 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं।एफएसटी द्वारा ₹ 794000 की नगदी बरामद कर जब्त की गयी है।
👍अब तक कुल 377 लाईसेन्सी शस्त्र जमा कराये गए हैं। 4 गैर जमानती वारंटों की तामीली करायी गयी है।
इसकी भी पड़ताल चल रही है कि किसने अपने शस्त्र जमा नही करवाये थे।
स्वतन्त्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान को कराये जाने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्ध है।











