रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी पर कुछ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। जिससे वह और उनके तीन साथी घायल हो गए। उनकी कार को भी पत्थरों से क्षतिग्रस्त किया गया है। हमलावर दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर आए थे। हमलावरों की संख्या चार बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी अपने साथियों के साथ चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर चार लोगों ने पत्थरों से उन पर हमला कर दिया। चारों हमलावर हेलमट पहले हुए थे और मास्क भी लगाया हुआ था। इसलिए किसी की सूरत दिखाई नहीं दी।
मोहित डिमरी के साथ तीन अन्य लोग थे, उन्हें भी चोट आई है। मोहित डिमरी के सिर पर चोट आई है और उनका हाथ भी फ्रेक्चर हुआ है।












