रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : रेडक्रांस सोसाइटी रुद्रप्रयाग के सदस्यों ने राज्य प्रतिनिधि देवेन्द्र खत्री के नेतृत्व मे आज ग्राम थल में विकलांग एवं विधवा महिलाओं को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए गर्म कमल वितरण किये। आपको बता दें कि लम्बे समय बाद आजकल मौसम मे बदलाव आया है और निचले इलाकों मे बारिश तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी हो रही है जिसकारण कड़ाके की ठंड भी बढ़ चुकी है। वहीँ रेडक्रांस समिति रुद्रप्रयाग के सदस्यों ने मानवता की मिसाल देते हुए जरूरत मंद गरीबो को गर्म कंबल देकर उनकी मदद की है. इन जरूरत मंद लोगों ने रेडक्रांस समिति के सदस्यों की दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि कोई तो है जिन्होंने गाँव पहुँचकर हम गरीबो की सुध ली है।