सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के सुमाड़ी ग्राम पंचायत में उद्योग विभाग द्वारा महिला समूहों को ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत दिया गया धूप.अगरबत्ती प्रशिक्षण। दक्षता प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन हो गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुमाड़ी उमेद सिंह ने प्रतिभागी महिला समूहों को दक्षता प्रमाण पत्र आवंटित करते हुए कहा कि महिलाओं की आर्थिकी में वृद्धि के लिए विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस तरह के उद्यमिता विकास से जुड़े कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होंगे, उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के समुचित दोहन हेतु कारगर नीति बने तो ग्रामीण परिवेश मे रोजगार के अवसर सृजित होंगे साथ ही पलायन ओर प्रभावी रोक लग सकेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिखर अरविंद शिक्षण समिति के वरिष्ठ समाज विज्ञान विशेषज्ञ श्यामलाल सुन्द्रियाल ने महिला समूहों को सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही उद्यमिता विकास और आय मे बृद्धि करने वाली योजनाओ पर गहराई से प्रकाश डालते हुए महिला समूहों से योजना का पूर्ण लाभ उठाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि महिला ही पहाड़ के आर्थिक विकास की धुरी रही है इसलिए योजनाओ का पूर्ण लाभ लेने के लिए सामुदायिक सहभागिताएसहकारिता और समूहों के माध्यम से नियोजन को प्रभावी बनाने पर जोर दे।
संस्था के विशेषज्ञ अनिल भट्ट ने प्रशिक्षण शिविर मे भाग ले रही शिविरार्थी महिला समूहों की धूप.अगरबत्ती बनाने मे लगनए आत्मविश्वास ओर सीखने की ललक की भूरि.भूरि प्रशंसा की।
शिखर अरिविंद शिक्षण संस्था की अध्यक्ष डाण्हेमावती पुष्पण ने महिला समूहों ओर ग्राम सभा द्वारा प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन मे महती भूमिका के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्यएशिक्षा एंव सामाजिक सरोकारों के लिए सदैव संकल्पवद है।
कार्यक्रम का संचालन सचिव विनोद कप्रवाण ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ज्योति देवी, हेल्पेज इण्डिया के परियोजना प्रबन्धक पंकज राठौर, संस्था के प्रशिक्षक बीरेंद्र बर्त्वाल, भूपेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।











