मांगों के समर्थन में 13 मार्च को चितई मंदिर में लगाएंगे न्याय की गुहार
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में गुरिल्लों के धरने को 34 सौवें दिन पूरे होने पर सरकार की सद्बुद्धि देने एवं पुलवामा सहित सीमाओं पर शहीद जवानों की आत्माआंे की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस दौरान हुईं सभा में वक्ताओं ने कहा कि विगत वर्षों में सरकार ने सीमाओं पर ड्रोन की निगरानी सहित अनेक रक्षा सौदे किए, पर न तो सीमा पर से आतंकवादियों का आना रूका, न ही सीमा पर से सामान तस्करी रूकीं। इसलिए सरकार को 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद एसएसबी के गठन की आवश्यकता हेतु की गई रक्षा विशेषज्ञों कह रिपोर्ट को पुनः खंगालना चाहिए। गुरिल्लों ने यह भी कहा कि वे सरकार जनप्रतिनिधियों शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारियों के नकारात्मक रवैये का भी रथयात्रा, पदयात्रा निकाल कर जन सामान्य के सामने भंडाफोड़ करेंगे। 25 फरवरी को श्रीनगर 26 को टनकपुर तथा 28 फारवरी को गोवाहाटी आसोम में भी सभाएं की जायेंगी। गुरिल्लों ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते 13 मार्च को चितई गोलू देवता के मंदिर में न्याय की गुहार लगाई जायेगी। आज कार्यक्रम में ब्रहमानंद डालाकोटी, खड़क सिंह पिलख्वाल, अर्जुन नैनवाल, गोपाल सिंह राणा, सुंदर सिंह बिष्ट, रमेश सिंह, प्रकाश राम, महेंद्र सिंह, शिवराज सिंह बनौला, आनंदी महरा, अनीता देवी, ममता मेहता, दीपा परगाईं, दीपा शाह, रेखा बगड़वाल आदि मौजूद थे।