डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट तथा राज्य में व्यवस्थापित समस्त पोस्टों पर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अधिकारियों एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में आयोजित समारोह के दौरान सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार सहायक सेनानायक एसडीआरएफ सुशील रावत ने उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को भारत के संविधान की उद्देशिका के प्रति निष्ठावान रहते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहयोग, संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संविधान के महत्व, उसकी मौलिक विचारधारा, नागरिक कर्तव्यों एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान में निहित आदर्शों को अपने आचरण एवं दायित्वों निर्वहन करने का संकल्प व्यक्त किया।











