डोईवाला। आज 31/10/21 को जिला कांग्रेस कमेटी परवादून उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा डोईवाला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को मुक्ति संग्राम में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण एवं भारतीय सेना की विजय की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस के रूप में मनाया।
कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं भारत के प्रथम ग्रह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा श्रद्धांजलि सभा के पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के देश को योगदान एवं उनके विचारों के ऊपर गोष्ठी की।
कांग्रेस कमेटी परवादून के जिलाअध्य्क्ष गौरव चौधरी ने बताया कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के शहीद सैनिकों के परिवारों एवं राज्य आंदोलनकारियो के निवास पर जाकर कांग्रेस परिवार के लोग उनको सम्मान भी देंगे और आश्वाशन भी देंगे।
डोईवाला के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा जी की सहस्त श्रद्धांजलि दी गयी और उनको याद किया गया। इंदिरा जी के ऐतिहासिक कार्यो को जिन्होंने बिना युद्ध के बांग्लादेश का निर्माण कराया और 93000 सैनिकों को सरेंडर कराया और इतिहास रचा।
इंदिरा जी द्वारा श्रमिकों के लिए कानून में बनाएए बैंकों का राष्ट्रीयकरण करायाए लोगो को रोजगार की नई दिशा दी और भी कई ऐतिहासिक कार्य किया हो उस साहसी महिला को हम याद करते है और इंदिरा जी के बारे में जितना भी कहा जाए कम है।
इस दौरान कांग्रेस परवादून जिलाअध्यक्ष गौरव चौधरी, पुर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर खत्री, सोनी कुरेशी, संगीत तोमर, आरती वर्मा, मोहित उनियाल, गोपाल शर्मा, मधु थापा आदि उपस्थित थे।