थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सोमवार से विकासखंड थराली के गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली के द्वारा कोरोना वायरस सैंपलिंग किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सीएचसी थराली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि थराली विकासखंड के गांवों में कोरोना संक्रमण की सैंपलिंग के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। इसके तहत 24 मई को टीम ए ग्वालदम, बी टीम सेराविजयपुर, 25 को एक टीम कुराड़ बी टीम देवलग्वाड़, 26 को ए टीम पार्था बी टीम डुंग्री, 27 ए टीम भेटा, बी टीम लेटाल, 28 को ए टीम रूईसाण बी टीम डुंगाखोली एवं 29 मई को ए टीम बुरसोल व बी टीम गुमड़ में टेस्टिंग की जाएगा। बताया कि इसके बाद अगले सप्ताह अन्य गांवों के लिए टीम भेजने की तिथियां घोषित की जाएंगी।