रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला में जल्द ही नियुक्त होंगी स्वच्छता प्रहरी महिलाएं, नगरपालिका के 20 वार्डों में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को करेंगी जागरूक। स्टार रैंकिंग में डोईवाला नगर पालिका को नंबर वन पर लाने के लिए जनता से करेंगे सहयोग की अपील।
स्टार रैंकिंग में स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर रही ऋषिकेश मुनी की रेती की पालिका से ट्रांसफर होकर डोईवाला नगर पालिका आए नए अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट डोईवाला नगर पालिका को भी स्वच्छता के प्रति स्टार रैंकिंग में नंबर वन पर लाने के लिए 20 वार्डों में स्वच्छता प्रहरी महिलाओं की करेंगे नियुक्ति।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि स्वच्छता के प्रति उत्तराखंड की मुनी की रेती नगर पालिका और देहरादून नगर निगम व रुड़की नगर निगम स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर है। अब डोईवाला नगर पालिका में भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए स्वच्छता प्रहरी महिलाओं को नियुक्त किया जा रहा है। जिसके बाद अब डोईवाला नगर पालिका को स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर वन पर लाने के लिए समूह की महिलाएं जनता से सहयोग की अपील की है।











