गैरसैंण। ब्लॉक गैरसैंण का दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत गोगना, सिलंगा और रंगचौंड़ा की आबादी का हलक तर करने वाली संणकोट- नागार्जुनसैंण पेयजल योजना पुर्नगठन की मांग लंबे समय से उठते आ रही है। 16 किमी लंबी पेयजल योजना से लाभान्वित क्षेत्र की आबादी की लिए नाकाफी हो गई है ।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2007-8 में निर्मित योजना से बढ़ती आबादी के अनुकूल पेय जल की आपूर्ति प्रयाप्त नहीं हो पा रही है। एक करोड़ पांच लाख की लागत से निर्मित योजना पर नागार्जुनसैंण में 10 हजार लीटर का रिजर्व टैंक बना है जिससे उजेटिया गांव से कुनीगाड़ के हिरूली बाजार तक लगभग पॉच सौ से अधिक कनेेक्शन हैं। पार्ट टाईम फीटर धीरज सिंह मेहरा और गोगना के नंदनसिंह, सिलंगा के बलवंत सिंह, रंगचौंड़ा के मेहरवान सिंह, मनोज सिंह, सिलंगा की प्रधान कमला देवी, गोगना के प्रधान प्रेमबलभ जोशी आदि ने मांग की है कि योजना का पुर्नगठन किया जाये और योजना के श्रोत से चार इंच के पाईप लगाये जांये और नागार्जुन सैंण में कम से कम डेढ लाख लीटर क्षमता का टैंक बनाया जाये ।












