फोटो– संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों से संवाद करते कुलपति प्रो0 दीक्षित ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कुलपति ने संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पीयूष कांत दीक्षित ने यहाॅ श्री बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का निरीक्षण कर छात्रों व शिक्षको से सवांद किया। इस दौरान उन्होने संस्कृत शिक्षा के प्रति और जागरूकता लाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। कुलपति ने शीतकालीन अवकाश के दौरान इस महाविद्यालय के छात्रो का एक माह का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम तैयार करने का सुझाव देते हुए कहा कि चैन्नई स्थित वेद विज्ञान संस्थानम शैक्षणिक भ्रमण के लिए सबसे उपयुक्त रहेगा। कहा कि शीतकाल मे यहाॅ के छात्र चैन्नई भ्रमण पर जाएं व ग्रीष्म काल मे चैन्नई व अन्य प्रांतो के संस्कृत छात्र देवभूमि जोाीमठ/बदरीनाथ के भ्रमण पर आएं। इससे निश्चित ही संस्कृत के प्रति जागरूकता होगी व संस्कृत का बेहतर ज्ञान होगा।
छात्र-शिक्षक संवाद के दौरान छात्रों ने परीक्षा प्रणाली,परीक्षाफल व अन्य प्रशासनिक अब्यवस्थाओ से कुलपति को अवगत कराया , जिस पर कुलपति ने सभी समस्याओ के निराकरण का आश्वासन दिया।
संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य आचार्य रामदयाल मैदुली ने महाविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति प्रो0 दीक्षित का स्वागत किया।
इस अवसर पर आचार्यगण वाणी विलाश डिमरी , अरविंद पंत, श्रीकृष्ण मैठाणी, प्रदीप पुरोहित, गौर सिंह खत्री,,द्रवेश्वर प्रसाद थपलियाल, जगदीश जोशी, देवी प्रसाद भटट, व नीरज कोटवाल सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।