विजय दिवस की 47वीं वर्षगांठ धूम धामधाम से मनाई
अल्मोड़ा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अल्मोड़ा के तत्वावधान में 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध मेें भारतीय सेना द्वारा 14 दिनों के भीषण युद्ध में पाकिस्तानी सेना को पाराजित करने के उपलक्ष्य में विजय दिवस की 47 कीं वर्ष गांठ छावनी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक में धूक धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सेना के अधिकारियों कर्मचारियों ने शहीद सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये तथा 13 सिख रेजीमैंट द्वारा शहीदों को विगुल ध्वानि के साथ सलामी दी गयी तथा 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान के कहा कि सेना के जवानों पर पूरे देश को गर्व है । उन्होंने कहा वर्ष 1971 में भारत पाक युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देतेे हुए अदम्य साहस का जो परिचय दिया तथ पाकिस्तानी सेना को परास्त किया तब से 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप मंे मनाया जाता है।
कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष ने 1971 के भारत पाक युद्ध व विभिन्न युद्धों में शहीदों सैनिकों की की रांगनाओं, माताओं युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को शाल पहनाकर सम्मानित किया । इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास के सुबेदार मेजर भगवत सिंह 13 सिख रेजीमैंट के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष मिश्रा लैफिट कर्नल सन्नी राठी, कैप्टन अंकुर कादियान, एसडीएम विवेक राय, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन दीपक टम्टा, डाँ जेसी दुर्गापाल, सहित सेना व पुलिस के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।