ज्योतिर्मठ, 21दिसंबर।
सरस्वती शिशु मंदिर ज्योतिर्मठ द्वारा सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की मातृ शक्ति ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को समाज मे रचनात्मक भूमिका के लिए तैयार करना
है। इस सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम की विशेषता यह भी रही कि इसमें वक्ता, संचालक, मुख्य अथिति व कार्यक्रम अध्यक्ष सभी महिलाएं ही थी।
सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अथिति सम्बोधित करते हुए नगर पालिका ज्योतिर्मठ की अध्यक्ष देवेश्वरी साह ने माताओं को पहली शिक्षिका बताते हुए बच्चों मे संस्कार को बढ़ावा देने का आवहान किया, उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम को बेहद सार्थक बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं मे जागरूकता बढ़ेगी जो समाज हित मे ही होगा।
सरस्वती शिशु मंदिर की सहायक आचार्या मंजू कपरुवाण के संचालन मे हुए सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम की कार्यक्रम अध्यक्ष/पीएमश्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा ने समाज मे बढ़ रहे मोबाइल के प्रयोग पर चिंता ब्यक्त की, उन्होंने नई शिक्षा नीति मे बच्चों की शिक्षा एवं संस्कार पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपा पंवार ने परिवार प्रबोधन जबकि शिवांगी बिष्ट ने नारी शक्ति पर अपने विचार रखे, कार्यक्रम संयोजिका सरस्वती नेगी ने अथितियों का स्वागत किया।
सप्त शक्ति कार्यक्रम मे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी, आचार्यगण ओम प्रकाश, अवतार सिंह, अनिल पंवार, बबीता चौहान, वर्षा राणा, ऊषा पंवार, अंजनी कोहली के अलावा मातृ भारती की संयोजिका सुष्मिता पंत सहित करीब दो सौ से अधिक महिलाएं मौजूद रही।











