डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। थाना रानीपोखरी क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय एकजुटता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना था। वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर भारत की एकता, अखंडता और भाईचारे को सशक्त बनाए रखना चाहिए। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि दौड़ का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह, जोश और देशभक्ति के साथ दौड़ में भाग लिया। दौड़ का प्रारंभ थाना रानीपोखरी से भट्टनगरी मार्ग तक हुआ और पुनः उक्त मार्ग से वापस थाना परिसर में समापन किया गया। इसके अलावा लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, स्थानीय आमजन सहित लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हुए।












