फोटो–पत्रकारों से वार्ता करते भाजपा के राष्ट्रीय नेता बीरेन्द्र जुयाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भाजपा के राष्ट्रीय नेता वीरेन्द्र जुयाल ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार को बढावा देने के साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पहाड मे ही स्थाई प्रवास करने से ही पलायन रूक सकेगा।
श्री जुयाल यहाॅ जीएमवीएन मे पत्रकारो से वार्ता कर रहे थे, उन्होने कहा कि वे विगत चार महीनो से गढवाल लोकसभा क्षेत्र का गाॅव-गाॅव भ्रमण कर रहे है। इस दौरान उन्है गाॅवो से हो रहे पलायन पर चिंता सताती रही। कहा कि यदि पहाड से निर्वाचित होने वाला प्रतिनिधि पहाड मे प्रवास करे तो शासन/प्रशासन भी पहाड पर रहेगा और लेागो की समस्याओ का निदान होगा। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वरोजगार की दिशा मे बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।
भाजपा के बरिष्ठ नेता जुयाल ने कहा कि वे पिछले 40वर्षो से निंरतर पार्टी की सेवा कर रहे है। और उन्होने कंेन्द्रीय नेतृत्व से 40वर्षो के योगदान को देखते हुए गढवाल लोकसभा से टिकट की दावेदारी की है। कहा कि उन्है पूरी उम्मीद है कि केन्द्रीय नेतृत्व उनके योगदान को देखते हुए प्रार्थना अवश्य सुनेगा। श्री जुयाल ने कहा कि स्वरोजगार के लिए कुटीर व मध्यम उद्योगो के साथ पर्यटन को बढावा दिए जाने की आवश्यकता है। पलायन भी तभी रूकेगा जब ब्लाक व तहसील मुख्याल पर अच्छा स्कूल खोला जाय।
भाजपा नेता ने कहा कि उन्होने गैरसैण मे एक संकल्प लिया था कि यदि वे जनता जनार्दन के आर्शीबाद से सांसद निर्वाचित होते है तो वे लोकसभा सत्र के अलावा कभी भी दिल्ली का रूख नही करेगे और पर्वतीय क्षेत्र मे रहकर ही जनता की सेवा करेगे। कहा कि वे पुन भगवान नृंिसह की भूमि से उक्त संकल्प को दोहरा रहे है। उन्होने कहा कि जब जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहेगा तभी समस्याओ की बारीकी से जानकारी मिल सकेगी और उसके निराकरण की दिशा मे ठोस कार्यवाही हो सकेगी।
जोशीमठ को कटआफ कर आॅल वैदर रोड निर्माण के बारे मे पूछने पर भाजपा के बरिष्ठ नेता बीरेन्द्र जुयाल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराख्ंाड के साथ उत्तराखंड के निवासियों के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि वे जोशीमठ के आम जनता की भावनाओ से सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का अवगत करोएगे। और जो जनमानस द्वारा विकल्प सुझाए गए है उस पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह करूगा।
इससे पूर्व भाजपा नेता ने सीमांत क्षेत्र मलारी पंहुचकर पुलवामा हमले मे शहीद हुए जाॅबाजो को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेस वार्ता मे उनके साथ विहिप के जिलाध्यक्ष डीपी देवली,, प्रभाकर उनियाल, सोवन सिह, व संदीप नौटियाल आदि मौजूद थे।