फोटो- वाईपास के विरोध में चल रहे आंदेालन के समर्थन में धरने पर बैठे पूर्व मंत्री भंडारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाईपास के विरोध मे जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन मे पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने भी समर्थन दिया। 15जनवरी को होगी विशाल रैली।
जोशीमठ को कट आफॅ कर हेलंग से वाई पास बनाने के विरोध मे बीती 21जनवरी से जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले चल रहे आंदोलन का समर्थन देने के लिए बदरीनाथ के पूर्व विधायक व पूर्व काबीना मंत्री राजेन्द्र भंडारी भी पंहुचे। तहसील मुख्यालय मे आंदोलनरत जनमानस को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भंडारी ने कहा कि जोशीमठ मे वाईपास के विरोध मे चल रहे आंदोलन को सरकारें हल्के मे न ले। कहा कि यदि जर्बदस्ती हेलंग से वाईपास निर्माण की कोशिस की गई तो सीमांत क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घट सकती है। कहा कि देश मे लोकतंत्र है और लेाकतंत्र मे जनता ही सब कुछ होती है, जब जनता जोशीमठ से होते हुए आॅल वैदर रोड निर्माण की मांग कर रही है तो सरकारें जबर्दस्ती हेलंग से वाईपास क्यों बनाना चाहती है!
पूर्व मंत्री ने कहा कि जोशीमठ से आॅल वैदर रोड बने और जोशीमठ मे कम से कम नुकसान हो और जो नुकसान हो उसकी आज के बाजार दरों पर भुगतान हो । कहा कि जनता ही राज्य की प्रतिनिधि है और जनता की मांग पर सरकारों को हरहाल मे झुकना पडेगा। कहा कि जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने 15 जनवरी को जो रैली आहुत की है उसमे पूरे पैनखंडा के घर-घर से लेाग आएं और इतनी विशाल रैली हो कि दिल्ली की सरकार को भी वाईपास निर्माण का फैसला रदद करने को विवश होना पडेगा।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जोशीमठ को बचाने के लिए इस आंदोलन को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर संचालित करने की आवश्यकता है और वर्तमान विधायक व अन्य प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाना चाहिए और इस आंदोलन को जनांदोलन बनाया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि वे भी इस आंदोलन मे सरीक होते रहेगे।
पूर्व मंत्री ने ब्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को भी सुझाव दिया कि वे जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र लेकर देहरादून पंहुचे और वे स्वयं मुख्य सचिव से वार्ता करने के लिए साथ मे रहेगे।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री भंडारी से पहले बदरीनाथ के विधायक महेन््रद्र भटट तथा भाजपा जिलाध्यक्ष एंव बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल भी आंदोलन का समर्थन कर चुके है। और भाजपा के मंडल अध्यक्ष एंव सभी पदाधिकारी प्रतिदिन आंदोलन मे सरीक हो रहे है।
आज हुए धरना/प्रदर्शन मे पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी के अलावा नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति/ ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी,,महिला कंाग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, भाजपा नंगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी, भगवती नंबूरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,छात्र नेता लक्ष्मण बुटोला, रूप ंिसह फरस्वांण, मुकेश लाल साह,ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष हरीश भंडारी, विक्रम भुज्वांण,, मीना डिमरी गीता परमार, रोहित परमार, पालिका सभासद गौरव नंबूरी व अमित सती,,प्रदीप भटट, विजय डिमरी, कमल रतूडी व अनिल सकलानी सहित अनेक लोग मौजूद थे।