फोटो-जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के धरने में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष रावत व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड जोशीमठ से ही निर्मित किए जाने की मांग को लेकर जारी आंदोलन का कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत ने धरनास्थल पर पंहुचकर समर्थन किया। कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा किसी भी दशा मे जोशीमठ की अनदेखी नही होने दी जाऐगी। कांग्रेस का पूरा संगठन जोशीमठ बचाओ संधर्ष समिति के साथ है।
सीमांत धार्मिक एंव पर्य्रटन नगरी जोशीमठ से पूर्ववत आॅल वैदर रोड का निर्माण कराने की मंाग को लेकर सीमंातवासियों का आंदेालन 21वें दिन भी जारी रहा। जोशीमठ बचाओ अंादोलन को लगातार विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इसी कडी मे रविबार को चमोली कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर पालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, पीसीसी सदस्य अनिल कठैत व पूर्व भेषज संध अध्यक्ष अरविंन्द्र नेगी ने धरना स्थल तहसील प्रांगण पंहुचकर कांग्रेस पार्टी की ओर से धरने का पूर्ण समर्थन किया।
अपने संबोधन मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत ने कहा कि यदि जोशीमठ को अलग-थलग कर हेलंग से वाईपास का निर्माण किया जाता है तो यहाॅ ना कोई तीर्थयात्री/पर्यटक ही आऐगा और ना ही कोई यात्रा वाहन, ऐसे मे यात्रा से जुडे हजारो लोगो के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाऐगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जोशीमठ के मान-सम्मान व धर्मिक परंपराओ को जीवित रखने के लिए कांग्रेस इस आंदेालन का समर्थन कर रही हैं। और किसी भी दशा मे आॅल वैदर रोड से जोशीमठ को अलग-थलग नही करने दिया जाऐगा।
इससे पूर्व आंदोलन के 21वें जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले मुख्य चैराहे से आंदेालकारियों का जुलूस नारेबाजी करता हुआ तहसील प्रांगण पंहुचा। 21वें दिन धरने मे शामिल होने वालों मे कांग्रेस के जिला पदाधिकारियांे के अलावा पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, भगवती नंबूरी,हरीश भंडारी, ऋषि प्रसाद सती, भववती प्रसाद कपरूवाण, कमल रतूडी, अतुल सती, मुकेश डिमरी, माधव प्रसाद सेमवाल, श्रीराम डिमरी, रोहित परमार, नितेश चैहान, विक्रम भुज्वांण, गौरव नंबूरी, सुरेन्द्र दीक्षित, जेपी भटट, कर्ण सिंह रावव, देवेश्वरी साह, देवेश्वरी कपरूवाण, मालती मावडी, ललिता देवी, मीना डिमरी, नितिन ब्यास व विजय कपरूवाण सहित अनेक लेाग प्रमुख है।












