हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। वीर भूमि सवाड़ में आयोजित 18 वें अमर शहीद सैनिक मेले के तीसरे एवं समापन अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस मौके पर आयोजन कमेटी ने अगले वर्ष और अधिक भव्यता के साथ शहीद मेले के आयोजन का संकल्प लिया।
18 वें शहीद मेले के तीसरे दिन का उद्घाटन थराली के ब्लाक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस प्रमुख ने शहीदों की स्मृति में आयोजित किए जा रहे मेले की सराहना करते हुए कहा कि उनसे इस मेले के विकास के लिए जितना सहयोग हों सकता हैं वें करेंगे।इस मौके पर देवाल क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं, क्षेत्र की महिला मंगल दलों के साथ ही सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट एवं सवाड़ गांव की ग्राम प्रधान आशा धपोला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान तक ग्रामीण अपने संसाधनों से शहीद मेले का संचालन करते आ रहे हैं।7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेले के राजकीय हों जाने के बाद अगले वर्ष शहीद मेले को और भव्यता दी जाएगी आयोजन समिति इसका संकल्प लेती हैं। समिति के संरक्षक धन सिंह धपोला, इंद्र सिंह बिहारी, उपाध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, केदार सिंह मेहरा, महामंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, सचिव महिपाल बिष्ट, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह दानू, दलवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र राम,क्षेपंस दिलवर राम, विरेंद्र बिष्ट, प्रमोद धपोला,पान सिंह, महिपाल मेहरा, युवक मंगल दल अध्यक्ष पंकज बिष्ट, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,महिला मंगल दल अध्यक्ष नंदी देवी, हंसी देवी,खिला देवी,आदि ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। मंच संचालन अध्यापक दर्शन धपोला, प्रमोद धपोला व महिपाल बिष्ट ने किया।











