हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में आयोजित तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का आगामी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे।
आगामी 7 से 9 दिसंबर तक सवाड़ में आयोजित होने वाले 17 वें अमर शहीद सैनिक मेले का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को सवाड़ सैनिक मेले के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, देवाल भाजपा मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, डीएवी कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल सिंह बिष्ट एवं पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री धामी एवं थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा से भेट की। मुलाकात के दौरान सीएम एवं विधायक ने मेले के उद्घाटन पर सवाड़ आने की हामी भर दी है।