![](https://uttarakhandsamachar.com/wp-content/uploads/2021/10/sahid.jpg)
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ में 21अक्टूबर को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान यात्रा के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज सवाड़ गांव का भ्रमण कर तैयारियों पर ग्रामीणों से व्यापक रूप से चर्चा करेंगे। संभावना जताई जा रही हैं कि 21 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सवाड़ गांव से शुरू होने वाली शहीद सम्मान यात्रा में सम्लित हो सकते हैं।
राज्य सरकार के द्वारा देहरादून में बनाएं जाने वाले शहीद स्मारक के लिए पूरे उत्तराखंड के सैन्य बाहुल्य गांव, क्षेत्रों की भूमि की मिट्टी को राजधानी देहरादून में निर्मित होने वाले सैन्य धाम में ले जाने के लिए 21 अक्टूबर से शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन प्रस्तावित किया गया हैं। इसी के तहत आजादी के लिए अंग्रेजों के साथ लड़ी गई लड़ाई के साथ ही 1962,1965,1971, ब्ल्यू स्टार, आपरेशन कारगिल के साथ ही देश पर आई विपदा के तमाम दौरों में अग्ररणीय भूमिका निभाते आने वाले वीर एवं आज भी सैन्य बाहुल्य गांवों में सुमार सवाड़ गांव से भी शहीद सम्मान यात्रा शुरू की जाएगी। सवाड़ के इस कार्यक्रम को भव्य एवं एतिहासिक बनाने के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर व्यापक रूप से तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा हैं। इसी कार्यक्रम के तहत राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का सोमवार को सवाड़ गांव में पहुंच कर यात्रा तैयारियों का जायजा लेने का एक कार्यक्रम प्रशासनिक स्तर पर जारी हुआ हैं। कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी 17 अक्टूबर की देर सायं रात्रि विश्राम के लिए विकासखंड मुख्यालय देवाल पहुंचेंगे।
18 अक्टूबर को वें तमाम उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 9.30 बजे सवाड़ गांव में पहुंच कर सबसे पहले सवाड़ गांव में पूर्व में निर्मित शहीद स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद 21 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश देंगे।यही वें पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आम जनताए पूर्व सैनिकों एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी विचार विमर्श करेंगे। इधर देवाल ब्लाक के प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शहीदों के गांवों की मिट्टी से बनने वाले सैन्य धाम के प्रति पूरे राज्य की जनता की भावनाएं तों बढ़ेगी ही साथ ही इससे युवाओं में देश प्रेम की भावना में निश्चित ही बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर से आयोजित होने वाली यात्रा को भव्य रूप दिए जाने के लिए विकासखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे।