मास्टर देवाशीष मेहता विज्ञान के साधारण प्रयोग कर विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ा रहे हैं। बच्चों में विज्ञान के प्रति आकर्षण लाने का यह एक बेहतर तरीका हो सकता है।
पिछले करीब एक साल से कोरोनाकाल में लगातार घरों में कैद रहे बच्चों के लिए इस तरह के प्रयोग विज्ञान को समझने के लिए बेहतर तरीके हो सकते हैं। नीबू किस तरह नमक मिले पानी में तैरने लगता है और सादे पानी में डूब जाता है। इस प्रयोग को मास्टर देवाशीष बेहतर तरीके से समझा रहे हैं। उनका यह वीडियो देखकर इसे समझा जा सकता है।
गौरतलब है कि मास्टर देवाशीष ने कोरोना काल में लगातार साबुन से हाथ धोकर कोरोना से बचने के उपायों का भी खूब प्रचार किया था।