रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। एडीआरएफ मुख्यालय में शुक्रवार को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो सफलतापूर्वक फतह करके लौटे राजेन्द्र नाथ का एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने किया स्वागत। उत्तराखंड के साथ साथ देश व एसडीआरएफ का नाम रोशन करने पर कई जवानों ने राजेन्द्र नाथ को इस कीर्तिमान पर बधाई दी।
बता दे 21 फरवरी को वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट के सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा किए गए फ्लैग ऑफ के बाद आरक्षी राजेंद्र नाथ अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह करने को हुए थे रवाना।
एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसडीआरएफ के जवान राजेंद्र नाथ इस कीर्तिमान को हासिल करने के लिए विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़। उन्होंने कहा कि 3 दिनों के अंतराल में सफलतापूर्वक तिरंगा फहरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।
सम्मान समारोह में एसडीआरएफ के कमान अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने राजेन्द्र नाथ की सफलता को बेहद उत्साहित करने वाला टास्क बताते हुए कहा कि एसडीआरएफ हमेशा से चुनौतियों को चुनता है और उसे सफलता पूर्वक अंजाम देता है। राजेन्द्र नाथ पूर्व में भी दो बार चोटियों को फतह कर चुके हैं और आगे भी एसडीआरएफ उनके हौसलों को बढ़ाएगी।












