रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
गौरीकुंड के पास आज उस वक़्त अफरा तफरी मच गईं, जब पता चला कि मंदाकनी नदी के दूसरे किनारे पर दो युवक फंसे हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची, रस्सियों एंव लाइफ जैकेट की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
वहीं जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड क्षेत्र में चमोली जिले के घाट प्रखंड के रहने वाले दो युवक 1.प्रदीप पुत्र अलामराम, 2.अरुण पुत्र रोशन जोकि मंदाकिनी नदी के दूसरे छोर पर फंस गए थे। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में रोप व लाइव जैकेट के सहारे रेस्क्यू कर सकुशल निकाला गया।









