फोटो- ऋषि गंगा के मुहाने पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। ऋषि गंगा के मुहाने पर ग्लेशियर में दरार पडने की सूचना पर निरीक्षण के लिए गई एसडीआरएफ की टीम वापस लौट चुकी है। ग्लेशियर व झील से किसी प्रकार के खतरे से इंकार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते दिनांे कुछ ग्रामीणों ने सोशल मीडिया मंे एक वीडियो जारी करते हुए ऋषि गंगा के मुहाने पर ग्लेशियर मंे दरार की सूचना दी थी। इस पर शासन व प्रशासन हरकत मंे आया। ग्लेशियर वैज्ञानिकों व आपदा प्रबंन्धन के आलाधिकारियों ने हवाई सर्वेक्षण भी किया था। और जिला प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई थी। जिन्होंने ग्लेशियर व झील का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट किया कि फिलहाल वहाॅ पर ग्लेशियर पर दरार नहीं है। और झील में जमी गाद को हटा दिया गया है।
एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे के नेत्त्व में वहाॅ पंहुची थी। इस टीम में एसडीआरएफ के हरीश चन्द्र सिंह, प्रमोद मठपाल, हरपाल सिंह व सुनील दौरियाल आदि शामिल थे।