चमोली : सचिव पर्यटन, संस्कृति, सूचना, नागरिक उड्डयन उत्तराखंड शासन दिलीप जावलकर का जनपद भ्रमण कार्यक्रम है । जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने बताया कि पर्यटन सचिव दिनांक 13 जून को वाहन से पूर्वाह्न 7 बजे प्रस्थान केदरनाथ, सांय 7 बजे आगमन बद्रीनाथ धाम में SOP के अनुपालन के संबंध में विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श, रात्रि विश्राम बद्रीनाथ ,14 जून को पूर्वान्ह 8 बजे बद्रीनाथ से रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करंगे।












