फोटो.आवंला के पौधे का रोपण करते भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। शिक्षित बेरोजगार मयंक ने लंगासू कर्णप्रयाग में पोल्ट्री फार्म खोलकर स्वरोजगार योजना से जुडा।
आज माननीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लंगासू कर्णप्रयाग में मांनशी पोल्टी फार्म के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों ने स्वरोजगार करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सिरकत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चमोली जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेरोजगारों एवं प्रवासीयों के लिए स्वरोजगार योजना से जुड़ने के लिए अनेकों योजनाओं का श्रृजन किया है।
बेरोजगार युवकों को अनेकों प्रकार की योजनाओं जैसे डेरी उद्योग, मत्स्य पालन, पशुपालन, कृषि, बानकी, पत्तल उद्योग, मोटर वर्कशाप, सोलर ऊर्जा, स्ट्रिंग, परचुन उद्यमिता आदि अनेकों योजनाओं से जुड़कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वहीं कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी ने कहा कि महिलाओं के लिए भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से अनेकों योजनाएं सिलाई बुनाई कढ़ाई मशीनों एवं एवं एलईडी बल्ब बनानाए ब्यूटी पार्लर सब्जी उत्पादन जैसे अनेकों स्वरोजगार परक योजनाओं से जुड़कर रोजगार प्राप्त करना चाहिए।विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आंवला प्रजाति के औशधि पौधों का रोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर जिला भाजपा रघुवीर सिंह बिष्ट जिला महामंत्री समीर मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी पंत नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग दमयंती रतूड़ी भाजपा वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी, कर्नल हरेन्द्र सिंह रावत आनु जन जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री नंनदी राणा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला संयोजक चन्द्रकला खंडुरी महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनिता डिमरी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक भट्ट दलवीर सिंह दानू महिला मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अनीता डिमरी प्रकाश डिमरी मयंक डिमरी और लंगासू क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं जनता उपस्थित रहे।