कमल बिष्ट।
देहरादून। प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सर्वपल्ली डॉण्राधाकृष्णन की 101 वीं जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़ी धूम.धाम से मनाया गया। इस अवसर पर आज के बदलते समय में शिक्षकों के लिए चुनौतियां विषय पर होटल ग्लोरी माजरा देहरादून में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 21 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉक्टर कर्नल डीपी डिमरी, इंजीनियर एपी जुयाल, डॉक्टर बीके ओली, पीसी थपलियाल, एडवोकेट श्रीमती प्रमिला रावत एवं सुमेश बुडाकोटी ने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए शिक्षा के स्तर में आ रही गिरावट, सरकारी विद्यालयों की उपेक्षा पर चिंता प्रकट की।
एपी जुयाल ने कहा कि शिक्षकों से शिक्षण के अतिरिक्त अन्य भी कई कार्य लिए जाते हैं, जिससे शिक्षा जैसे गंभीर विषय पर सरकार की उपेक्षा स्पष्ट झलकती है। उन्होंने कहा कि बीएलओ विभाग का सृजन किया जाना चाहिए, ताकि शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने का पर्याप्त समय मिल सके। शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष श्री सतीश घिल्डियाल ने भी शिक्षकों से शिक्षण के अतिरिक्त कई अन्य कार्य लिए जाने व कई रजिस्टर भरने, उनका रखरखाव करने का अतिरिक्त कार्य लिया जाता है, जिससे छात्रों के पठन.पाठन पर सीधा प्रभाव पड़ता है। सेमिनार को डॉ विनोद ध्यानी, श्रीमती बसंती मठपाल, श्रीमती द्वारका बिष्ट, श्रीमती विजयलक्ष्मी गुसाईं, श्रीमती नीता कुकरेती, डॉक्टर नीरज असवाल, ओपी जोशी, श्रीमती पुष्प लता मंमगाई, श्रीमती अलका चौधरी, अरुण कुमार, श्रीमती मंजू कौशिक, जयपाल सिंह रावत, श्रीमती धनेश्वरी रतूड़ी आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री बीएस रावत, सुदर्शन कुमार सुंद्रियाल, बीएमएस भंडारी, जयपाल शर्मा, श्रीमती मधु व्यास, श्रीमती मनीषा पंवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी घिल्डियाल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। संस्था के अन्य सहयोगी श्रीमती रानी मदवाल, सुनील मंदोलिया, दीपक घिल्डियाल आदि ने भी अतिथियों का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्हों प्रदान कर सम्मानित किया गया।












