फोटो-लाॅकडाउन के दौरान गढ़वाल में बाहरी राज्यों से आने वाले मुसाफिरों को निशुल्क भोजन व्यवस्था कराते वरिष्ठजन।
कमल बिष्ट
कोटद्वार। गढ़वाल जनपद के जनसरोकारों से जुड़े साथियों ने लगातार कोटद्वार कौड़िया स्थित बैरियर पर बाहरी राज्यों से आने वाले बेबस मुसाफिरों को लाॅकडाउन के चलते निःशुल्क भोजन व्यवस्था करवाकर एक मिशाल कायम की है।
आज तीसरे दिन भंडारे का आयोजन कर जिसमें लगभग 600 लोगों को भोजन व पानी की व्यवस्था करवाई गयी। यहां पर भोजन के अलावा रोजाना आयुर्वेदिक चाय भी पिलाई जा रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ध्यान सिंह नेगी जी ने बताया कि उन्होंने यह जनसेवा आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर जन सरोकारों से जुड़े साथी वरिष्ठ अधिवक्ता ध्यान सिंह नेगी, समाजसेवी प्रमोद बंसल, सुरेश भाटिया, सिद्धार्थ, बंसल, दक्ष भाटिया, प्रथम मित्तल, आसिफ और सुहेल आदि ने कौड़िया बैरियर पर बाहरी राज्यों से आने वाले मुसाफिरों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था करवाने में सहयोग किया गया। जिसे लोगों खूब सराहा। यह जनसेवार्थ कार्य आगे भी जारी रखा जायेगा।












