कमल बिष्ट।कोटद्वार। वेक्सीन केंद्रों पर वेक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने उपजिलाधिकरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें बंद पड़े टीकाकरण केंद्रों में शीघ्र वेक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की गई।उन्होंने कहा कि वेक्सीन उपलब्ध न होने के कारण कई टीकाकरण केन्द्र बन्द पड़े हैं तथा आम जनता वेक्सीन लगाने के लिए दर दर भटक रही है। उन्होनें कहा कि जिस प्रकार सरकार पर्याप्त वेक्सीन होने का दावा कर रही है, परन्तु वेक्सीन केंद्रों की स्थिति ठीक उसके उलट है।सरकार के दावे और जमीनी हकीकत में जमीन आसमान का अंतर है।सरकार जनता की ओर ध्यान दे। कहा वेक्सीनेसन में सरकार फेल होती दिख रही है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव नवीन पयाल, कांग्रेस सेवादल महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, विनोद रावत, वीरेन्द्र रावत, महेश नेगी, अतुल नेगी, श्रीधर वेदवाल, प्रताप सिंह टम्टा, दिनेश शर्मा, भारत रावत, महेश शाह बृजेन्द्र नेगी,रजनीश रावत, आशुतोष कण्डवाल, इरशाद सलमानी आदि शामिल थे।