फोटो- एनएसएस शिविर का दीप प्रज्जवलित करते मुख्य अतिथि।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सरस्वती विद्या मदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री ंिसह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधाचार्य श्री चमोला ने कहा कि विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा कोविड-19 व लाकडाउन के दौरान जो मिशन सवंाद संचालित किया गया उसकी सर्वत्र सराहना हुई। उन्होने कहा कि उस दारौन स्वयं सेवियांे द्वारा अपने-अपने मौहल्लों मे छोटी कक्षाओं के छात्रों को शिक्षण कार्य करवाने के साथ ही मास्क व सेनिटाइजर बैंक खोला गया। उन्होने कोविड-19 मे जन आंन्दोलन प्रमाण पत्र पा्रप्त करने वाले स्वयं सेवी मंजेश नेगी, अमन विष्ट, व सोनाली तिवारी की सराहना की। उदघाटन सत्र को सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी ने भी संबोधित किया।
उदघाटन कार्यक्रम का सचंालन करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार ने कहा कि कोविड-19 के चलते शासन से प्राप्त गाइउ लाइन के तहत शिविर की गतिविधियाॅ व समय सीमित किया गया है। शिविर के दौरान छात्रों के ब्यक्तित्व व बौद्धिक विकास के लिए बौद्धिक सत्रों का संचालन भी किया जाऐगां । इस मौके पर छात्र किसन उनियाल, प्रेरणा नौटियाल, हिमंाशु मलेठा आदि ने भी विचार ब्यक्त किए।