देहरादून। उत्तराखंड में कोबिड-19 कोरोना संक्रमण का सातवां मरीज चिन्हित किया गया है। राज्य कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार 47 वर्षीय पुरूष में संक्रमण मिला है।
24 मार्च 2020 को इस व्यक्ति में संक्रमण के लक्ष्यण दिखाई दिए थे। 26 मार्च को यह व्यक्ति आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया। 27 मार्च को इसका सेंपल जांच के लिए हल्द्वानी मेडिकल कालेज भेजा गया। प्रभावित व्यक्ति की टेªवल हिस्ट्री के अनुसार 10 मार्च 2020 को राजस्थान से देहरादून आया था। उस समय इसमें किसी प्रकार के लक्ष्यण नहीं थे।