डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कोटी अठुरवाला में अमर शहीद राजेश नेगी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। रविवार को राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने शहीद राजेश नेगी को नमन किया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों को आज की भाजपा सरकार ने कुचल दिया है। पूरा उत्तराखंड पलायन और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उधर, शहीद राजेश नेगी के भाई मनोज नेगी ने कहा कि राजेश नेगी की प्रतिमा स्थापित हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं परंतु अब तक उसके फ्रेम पर रंग तक नहीं हुआ है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखाई देता है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल, नगर महासचिव यशवंत गुसाईं, लता गुसाईं, लक्ष्मी नेगी, दिनेश तिवारी, चंद्र प्रकाश काला, आशु राणा, बेताल सिंह आदि उपस्थित रहे।












