फोटो- अमृत महोत्सव का आयोजन।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
आजादी की 75वे वर्ष पर अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला मे वीर चक्र प्राप्त करने वाले सैनिको व उनके परिवार को सम्मानित किया जाऐगा। जनपद चमोली मे पीपलकोटी व गौचर मे सम्मान समारोह का आयोजन होगा। पूर्व मुख्यमंत्री व गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत 8 अगस्त को गौचर मे वीर चक्र प्राप्त जाॅबाजो को सम्मानित करेंगे।
अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सीमा सडक संगठन के संयोजकत्व मे जनपद चमोली व पौडी के शैार्य एवं कीर्ति चक्र प्राप्त करने वाले जाॅबाजों को सम्मानित किया जाऐगा। चमोली जनपद के पीपलकोटी मे शनिवार 7अगस्त को होने वाले समारोह मे शौर्य चक्र विजेता नायब सुबेदार सुरेन्द्र सिंह व लाॅस नायक रघुबीर सिंह को दिए जाने वाला सम्मान उनके परिजन ग्रहण करेगे, जबकि कीर्ति चक्र से सम्मानित मेजर प्रीतम सिंह कुॅवर स्वयं समारोह मे सम्मान ग्रहण करेगे।
पीपलकोटी के नवोदय विद्यालय परिसर मे आयेाजित होने वाले इस समारोह मे वतौर मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट वीर चक्र से नवाजे गए योद्धाओ व उनके परिजनो को सम्मानित करेगे। जबकि गौचर मे रविबार 8अगस्त को होने वाले समारोह मे वीर चक्र प्राप्त योद्धाओं को पूर्व मुख्यमंत्री व गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत सम्मानित करेगे। गौचर मे शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले वीर सपूतों केेदार सिंह, रामबहादुर सिंह व आनन्द मणी को सम्मानित किया जाऐगा।












