फोटो-शंकराचार्य गददी व गाडू-घडी के बदरीनाथ प्रस्थान के दौरान नृसिंह मंदिर मठागंण में उमडा श्रद्धालुओं का शैलाब ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। शंकराचार्य गददी के साथ मुख्य पुजारी श्री रावल पांडुकेश्वर पंहुचे। बृहस्पतिवार को उद्धव व कुबेर भगवान की मूर्ति/डोली के साथ बदरीनाथ पहुंचेंगे।
गरूड छाड उत्सव के दूसरे दिवस श्री बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल ने मठांगण से आद्यजगदगुरू शंकराचार्य की गददी के साथ बदरीनाथ के प्रस्थान किया। शंकराचार्य गददी व गाडू-घडी तेल कलश के दर्शनो के लिए श्रद्धालुओ केा हुजुम उमड पडा। प्रथम पडाव पंाडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करने से पूर्व श्री रावल ने भगवान नृसिंह,,आद्यजगदगुरू शंकराचार्य की अधिष्ठात्री देवी माॅ राजराजेश्वरी , नवदुर्गा सिद्धपीठ, वासुदेव मंदिर आदि मे पूजा अर्चना की। इस दौरान बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल भी उनके साथ मौजूद थे।
पूर्व सनातन पंरपरानुसार भगवान श्री हरिनारायण के कपाट खुलने से दो दिन पूर्व श्री बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल देश मे चार धाम की स्थापना करने वाले आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की गददी को यहाॅ पौराणिक शंकराचार्य गददी स्थल से बदरीनाथ लेकर जाते हैं। और छ माह शंकराचार्य की गददी को साक्षी मानते हुए ही भगवान नारायण की पूजा अर्चना करते हैं। शंकराचार्य गददी को शंकराचार्य गददी स्थल से बाहर निकालकर दर्शनपो के लिए मठांगण मे रखा गया। इस दौरान भक्तों ने शंकराचार्य गददी का पुष्पार्चन कर दर्शन किये। यहाॅ से बाजे-गाजो व सेना की गढवाल स्काउटस वैण्ड धुन के साथ श्री रावल ने शंकराचार्य गददी के साथ बदरीनाथ के लिए प्रस्थान किया।
जोशीमठ मंठागण मे शंकराचार्य गददी व श्री रावल की बदरीनाथ के लिए विदाई के दौरान बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के अलावा अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला व राधाकृष्ण थपलिया, वेदपाठी रविन्द्र भटट, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, मंदिर अधिकारी मोहन प्रसाद सती, उप मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सिह चैहान, नवदुर्गा के पश्वा भोला सिंह नामड, पूर्व सीईओ जेएस विष्ट, देव पुजाई समिति के विजय डिमरी, पालिका सभासद गौरव नंबुूरी, गोविद प्रसाद भटट, बीकेटीसी के सदस्य ऋषि प्रसाद सती, पर्वू सदस्य हरीश डिमरी, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
पांडुकेश्वर पंहुचने पर पंाडुकेश्वर के ग्रामीणो व हक-हकूकधारी समाज ने श्री रावल व शंकराचार्य गददी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। यहाॅ स्वागत करने वालो मे नंपं बदरीनाथ के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहत्ता, महिला मंगल दल की रमा भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार,, दरबान ंिसह भंडारी, लक्ष्मण नैनवाल,, हरि भंडारी,, संरपच सरित देवी, ग्राम प्रधान सतेश्वरी देवी, संदीप भटट व प्रेमप्रकाश भटट आदि प्रमुख है।
बृहस्पतिवार को श्री रावल पंाडुकेश्वर से उद्वव व कुबेर की डोली के साथ बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेगे।
पंाडुकेश्वर पंहुचने से पूर्व श्री रावल ने अलकंनदा व धौली गंगा के संगम प्रथम प्रयाग पर भगवान विष्णु के मंदिर मे पूजा/अर्चना कर ध्वज आरोहण किया।