आगामी होली पर्व के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रामकुण्ड़ तिराहा देवप्रयाग से वाहन संख्या- UK11CA1811 (प्रदर्शित नेम नम्बर प्लेट) PB11BR1205 (वास्तविक नम्बर प्लेट) टाटा ट्रक- 1109, जिसमें आलू से भरे बोरे रखे थे।
ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक में बैठे अन्य दो व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक में बैठे अन्य दोनों व्यक्ति घबराने लगे जिस कारण पुलिस टीम को शक होने पर पुलिस द्वारा ट्रक की सूक्ष्मता से सघन चैकिंग की गयी तो ट्रक में आलू से भरे बोरों के नीचे से चण्डीगढ़ ब्रांड़ की कुल 560 पेटियाँ अवैध शराब बरामद हुयी।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गय़ा कि ट्रक में भरी हुयी शराब पौड़ी होते हुए थराली चमोली ले जा रहे थे। अवैध शराब बरामद होने पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देवप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त गणः-
1. लोकेश थापा पुत्र बेरु थापा निवासी ग्राम पोखड़ा नेपाल (उम्र 35 वर्ष), हॉल नि0 रायपुर देहरादून
2. मुख्तियार सिंह पुत्र श्री गुरदीप सिंह निवासी ग्राम कन्नोर थाना कन्नोर जिला पटियाला (उम्र 29 वर्ष)
3. सुखविन्द्र सिंह पुत्र श्री गुरूदीप सिंह निवासी ग्राम नूरपुर थाना पुरेखा पटियाला (उम्र 30 वर्ष)
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0- 01/20 धारा 60/72 आब. अधि. एवं धारा 420 भादवि
बरामद मालः-
560 पेटी चण्डीगढ़ ब्राड़ (पार्टी स्पेशल, रोमियों)
पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष देवप्रयाग श्री संदीप कुमार लोहान
2. कान्स0 34 नापु0 मुकेश कुमार
3. कान्स0 21 नापु0 नरेश बंगवाल
4. कान्स0 67 नापु0 सुभाष कुमार
5. कान्स0 409 नापु0 जसवन्त