पौड़ी के घण्डियाल के उड़ा चौकी में घायल गुलदार मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची जिन्होंने गुलदार को ट्रेकुलर पिंजरा लगाकर कैद में किया जानकारी के अनुसार आज सुबह किसी महिला ने घास काटते समय गुलदार को देखा, जिसकी सूचना स्थानीय शिविल वन कर्मचारियों को दी गई, जिसके बाद गुलदार को रेस्क्यू किया जा सका।