हरेंद्र बिष्ट/थराली। विकासखंड थराली के अंतर्गत चेपडो में आयोजित शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव का उद्घाटन करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने की घोषणा की ।मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी स्मारक शौर्य मेले का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इससे पूर्व सीएम धामी,शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा आदि ने शहीद के स्मारक पर सैन्य बेंड़ो की धुनों के साथ रीत चढ़ा कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद की स्मृति में स्मारक के पास पौध रोपण किया।
इसके बाद सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां मेला कमेटी ने सीएम कैबिनेट मंत्री, थराली विधायक का संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया इस मौके पर सीएम ने युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सैनिको के परिजनों को मंच पर सम्मानित करते उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग,शिक्षा विभाग सहित अन्य कई विभागों की कुल करीब 16.50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।इस मौके पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड को यूंही सैनिक बाहुल्य राज्य का दर्जा प्राप्त नही है।इस राज्य के वीर योद्धाओं ने प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध के साथ ही पेशावर काण्ड, स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन से लेकर आज तक जितने भी युद्ध हुए उनमें बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करते हुए कुर्बानियां दी उसे पूरा देश सलाम करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सैनिको के सम्मान में हरदम खड़ी है कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सीमा पर सैनिको को दुश्मन की गोलीबारी का जवाब देने के लिए आदेश लेना पड़ता था, और जब तक सरकार आदेश देती तब तक कई जवान शहीद हो जाते। लेकिन मोदी सरकार में सेना को खुली छूट दी गई हैं कि दुश्मन की गोलियों का जवाब तोप के गोलों से दिया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कृत संकल्प है और इसके लिए कई कार्यक्रम चलाएं जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आल वेदर रोड समेत कई महत्वकांक्षी योजनाओ को उत्तराखंड में उतारा है। शहीद सैनिको के गांव की मिट्टी से देहरादून में सैन्यधाम का निर्माण तेज गति से जारी हैं। उन्होंने चार धाम यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि एक माह के दौरान चारों धामों में अबतक रिकार्ड तोड़ 20 लाख श्रद्धालुओं आ चुके हैं पिछले साल 50 लाख ने यात्रा की थी जो एक रिकार्ड था। किंतु इस बार पिछला रिकार्ड टूटने की पूरी संभावना हैं। उन्होंने पर्यटन विकास की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने चेपड़ो शौर्य मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने की घोषणा की।
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य तेजी के साथ विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा के अनुरूप गरीब परिवारों को 3 गैस सिलेंडर निशुल्क दिए जाने, राज्य में नकलविरोधी सख्त कानून लागू करने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब सीएम धामी के नेतृत्व में ही हुआ हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 7 लाख लोगों की फ्री इलाज करने के साथ ही 265 जांचों को फ्री में किए जाने एवं अब तक 40 लाख लोगों की फ्री जांच करने की बात कही। उन्होंने थराली विधायक टम्टा की सराहना करते हुए कहा कि वे अपनी विधायक क्षेत्र के विकास एवं निराकरण के लिए लगातार उनसे एवं सीएम के संपर्क में रहते हैं।
कि वे जब भी उनसे एवं सीएम से मिलते हैं।इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने सीएम धाम एवं शिक्षा मंत्री रावत का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों के द्वारा थराली विधानसभा क्षेत्र के विकास में मिल रहें सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया।भाषण के दौरान वे भावुक होते हुए बोले कि सीएम के सहयोग से थराली क्षेत्र में विकास एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों का तेजी से विकास हों रहा हैं जिसके लिए वें सीएम के आभारी हैं।इस अवसर पर शौर्य मेले के अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी विरू के सीएम, चिकित्सा मंत्री, थराली विधायक एवं मौजूद जनसमूह का स्वागत करते हुए मेले के संबंध में जानकारी दी।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, थराली प्रमुख कविता नेगी, थराली के पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह, नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी, मेला संयोजक राजेन्द्र चौहान,उपाध्यक्ष दर्शन सिंह शाह, महासचिव देवेंद्र रावत, सचिव भरत शाह,धीरू शाह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, विकास जोशी, कार्यक्रम संयोजक दिग्पाल सिंह गड़िया, सांस्कृतिक सचिव नीलू शाह, प्रशासनिक व्यवस्थापक प्रकाश जोशी, सीएम कार्यालय से संबद्ध दलवीर दानू, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत आदि ने सीएम सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। जबकि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमोद ढौंढियाल, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा, डीएफओ बद्रीनाथ सर्वेश कुमार दुबे, एसडीएम थराली रविंद्र जुवांठा, तहसीलदार प्रदीप नेगी, थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत आदि अधिकारियों ने सीएम की अगवानी की।इस मौके पर महिलाओं ने फूल बरसा कर सीएम का स्वागत किया।