कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। श्री गुरुद्वारा माता बैंसरा बाई रिफ्यूजी कॉलोनी द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर महाराज के 350वीं शहीदी गुरु पर्व, कीर्तन व विशेष कार्यक्रम उत्साहपूर्वक एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झंडाचौक में लंगर लगाया गया।
साथ ही भजनों के माध्यम से धर्म की रक्षा में उनके योगदान से लोगों को अवगत कराया गया। वहीं गोविंदनगर स्थित गुरुद्वारे में भी सुबह से लेकर देर शाम तक कीर्तन व विशेष समागम कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिनमें संगत ने गुरु साहिब की शिक्षाओं को याद किया गया। श्री गुरुद्वारा माता बैंसरी बाई गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह ने कहा कि गुरु तेगबहादुर का बलिदान सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए था। शहीदी गुरु पर्व पर सरदार महिला सिंह, राकेश आहूजा, मनोज सैनी, राजकुमार छावड़ा, बलराम भाटिया, महिला सत्संग की प्रधान प्रवेश भाटिया, पुष्पा भाटिया, ज्योति भाटिया सहित कई लोग मौजूद रहे।











