फोटो- कथा प्रवचन करते आचार्य डा0प्रदीप सेमवाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। प्रख्यात कथा वाचक आचार्य डा0 प्रदीप सेमवाल ने श्रीमदभागवत के बारह स्कन्दांे का वर्णन कर श्रोताओं की जिज्ञासा को शांत किया।
आचार्य डा0सेमवाल यहाॅ नगर क्षेत्र के सिंहधार मे श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन दिवस पर भागवत के महात्म्य का वर्णन कर रहे थे। उन्होने कहा श्रीमदभागवत के अंन्दर बारह स्कंन्द है और सभी बारह स्कंन्दो की विभिन्न कथाओ का यहाॅ सात दिवसों तक श्रवण कराया गया। कथा वाचक ने भगवान के 24अवतारों का भी मार्मिक एवं तार्किक वर्णन किया ।
सात दिवसीय कथा से पूर्व यज्ञ एंव गौ पूजन की प्रक्रिया पंडित अनुसूया प्रसाद थपलियाल ने संपादित की। कथा के मुख्य यजमान आचार्य लक्ष्मी प्रसाद डोभाल, अशोक डोभाल व संजय डोभाल थे, सात दिनो तक चली इस कथा श्रवण के लिए नगर क्षेत्र जोशीमठ नगर के अलावा पैनख्ंाडा के विभिन्न गाॅवों व न्याय पंचायत तपोवन के श्रद्धालु प्रतिदिन मौजूद रहे।