
8 दिसंबर 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। अध्यात्म व आस्था का केंद्र श्री सिद्धबली बाबा मंदिर धाम में हर वर्ष अपने वार्षिक अनुष्ठान और महोत्सव के दौरान हजारों भक्तों को आकर्षित करता है, इस वर्ष एक और प्रेरणादायक कारण से चर्चा का विषय रहा। महोत्सव की समाप्ति के ठीक बाद, ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड ने स्थानीय शिक्षण संस्थानों आर. डी. पब्लिक स्कूल, और रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जानकीनगर के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ के संकल्प को मूर्त रूप दिया।
8 दिसंबर 2025 को आयोजित इस अभियान का उद्देश्य मंदिर परिसर और आसपास के पवित्र स्थानों पर अनुष्ठान के दौरान जमा हुए कूड़े-करकट का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करना था। यह केवल सफाई का कार्य नहीं था, बल्कि यह संदेश था कि आस्था और उत्सव के बाद हमारा दायित्व पर्यावरण के प्रति और भी बढ़ जाता है।
श्री सिद्धबली मंदिर अनुष्ठान के प्रथम दिवस 5 दिसंबर को मंदिर के मूल स्थान सिद्धों का डांडा’ से मंदिर कार्यक्रम स्थल तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया तथा शाम को भव्य शोभा झांकी के उपरांत भी नगर के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
क्षेत्र में विशेष ध्यान खाद्य सामग्री से उत्पन्न कूड़े को एकत्रित करने पर रहा, जिसे तत्पश्चात नगर निगम के कूड़े वाहन के माध्यम से सुरक्षित रूप से निस्तारित कर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वयंसेवकों ने संगठित होकर श्री सिद्धबली मंदिर परिसर, नवदुर्गा मंदिर, डीएफओ कार्यलय मार्ग, श्री फलाहारी बाबा मंदिर, श्री सिद्धबली पार्क, तक प्रमुख क्षेत्रों में गहन सफाई की गई। प्रणिता कंडवाल और रुचि नेगी ने इस पूरे अभियान में स्वयंसेवकों के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया और अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया, जिससे टीम का मनोबल और भी बढ़ा।
80 बैग से अधिक कूड़े का संग्रह, इस वृहद प्रयास की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है , कि पूरे कैंप के दौरान 80 बैग से अधिक कूड़ा एकत्रित किया गया। इस विशाल मात्रा के कूड़े को व्यवस्थित तरीके से नगर निगम की गाड़ी द्वारा ले जाकर निस्तारित किया गया। यह आंकड़ा न केवल महोत्सव की व्यापकता को दर्शाता है, बल्कि स्वयंसेवकों के अथक श्रम और समर्पण को भी उजागर करता है।
युवाओं और संस्थाओं का समर्पण, इस नेक पहल में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के नेतृत्व में युवा शक्ति का अद्भुत सामंजस्य देखने को मिला। स्वयंसेवकों के कार्य को देखकर सभी लोगो द्वारा इस नेक प्रयास की सराहना की, जिससे इस अभियान को सामाजिक स्वीकार्यता और प्रेरणा मिली।
स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख स्वयंसेवकों और आयोजकों शामिल थे जिसमें ग्रीन आर्मी देवभूमि अध्यक्ष शिवम नेगी, सचिव उत्कर्ष नेगी, कोषाध्यक्ष सौरव धूलिया , एन.एस.एस. प्रभारी भूपेंद्र रावत, आर.डी. पब्लिक स्कूल कोटद्वार से मंदीप रावत सहित प्रमुख सदस्य प्रणीता कंडवाल, रुचि नेगी, ग्रीन आर्मी के स्वयंसेवक गण हिमांशु रावत, सुशांत कोहली, सतेंद्र सिंह गुसाईं, ज्योति सजवान, अंकित थपलियाल, अभय जुयाल आदि।











