प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर यहाँ नगर पालिका जोशीमठ के तत्वावधान में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रैली का आयोजन किया गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली मे नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र.छात्राओं, ब्यापार संघ, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम कुमकुम जोशी व प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।
जोशीमठ नगर के जीआईसी चौक से शुरू हुई जागरूकता रैली नगर के विभिन्न मार्गों से घूमते हुए गांधी मैदान मे पहुंचकर समाप्त हुई। यहाँ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका के ईओ भारत भूषण पंवार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बीती 01जुलाई से पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन इसके लिए निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने समय.समय पर आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोग की अपेक्षा करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रैली मे सम्मलित सभी संस्थाओं के साथ ही स्वच्छता समितिध्महिला मंगल दल मनोहरबाग का आभार ब्यक्त किया।